नववर्ष का आरंभ - गीता-पाठ के साथ
हरे कृष्ण,
श्रीमद् भगवद्गीता हमारी संस्कृति का एक महान एवं मूल धर्मग्रंथ है, और इसका अध्ययन प्रत्येक मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इसी पावन विचार के साथ, इस वर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर हम आपको एक दिव्य एवं ऐतिहासिक संयोग प्रदान करना चाहते हैं ।
इस्कॉन, श्री गोविन्द धाम मंदिर, रावेत की ओर से एक भव्य सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन आयोजन में ७५००+ पाठक एक साथ श्रीमद् भगवद्गीता के १ से ६ अध्यायों का पाठ करेंगे और एक दिव्य, अद्भुत तथा विश्व-रिकॉर्ड स्थापित करने वाला गीता पाठ संपन्न होगा ।
आप तथा आपके परिवार के सभी सदस्य इस मंगल अवसर पर अपना नाम दर्ज कराकर इस ऐतिहासिक एवं दिव्य गीता पाठ के साक्षी बनें, यही हमारी आपसे विनम्र प्रार्थना है ।