Bhagavad-Gita Recitation
गीता पठण

Bhagavad-Gita Recitation organized by ISKCON Sri Govind Dham, Ravet


Let us come together to recite the divine song of God to make the world Spiritual!


विश्वशांती, समृद्धि और सामुहिक एकता के लिए

गीता महोत्सव - दिव्यता का स्पंदन
Gita Mahotsav - A Celebrarion of Divine Sound Vibration

जीवनमें एक बार तो गीता का पाठ अवश्य करे - यह सुनहरा अवसर न गवाए ।

नववर्ष का आरंभ - गीता-पाठ के साथ हरे कृष्ण, श्रीमद्‌ भगवद्‌गीता हमारी संस्कृति का एक महान एवं मूल धर्मग्रंथ है, और इसका अध्ययन प्रत्येक मनुष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इसी पावन विचार के साथ, इस वर्ष गीता जयंती के शुभ अवसर पर हम आपको एक दिव्य एवं ऐतिहासिक संयोग प्रदान करना चाहते हैं ।
इस्कॉन, श्री गोविन्द धाम मंदिर, रावेत की ओर से एक भव्य सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
इस पावन आयोजन में ७५००+ पाठक एक साथ श्रीमद् भगवद्‌गीता के १ से ६ अध्यायों का पाठ करेंगे और एक दिव्य, अद्भुत तथा विश्व-रिकॉर्ड स्थापित करने वाला गीता पाठ संपन्न होगा ।
आप तथा आपके परिवार के सभी सदस्य इस मंगल अवसर पर अपना नाम दर्ज कराकर इस ऐतिहासिक एवं दिव्य गीता पाठ के साक्षी बनें, यही हमारी आपसे विनम्र प्रार्थना है ।

इस पावन अवसर के उपलक्ष्य में, हमारी ओर से सभी प्रतिभागियों को एक विशेष भेंट प्रदान की जाएगी, जिसमें –

१) श्रीमद भगवद्‌गीता
२) मासिक पत्रिका ग्रंथ
३) प्रसाद
४) गीता पाठ में सहभाग का प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट )
५) बॅग

कार्यक्रम की तिथी : गुरूवार दि. १ जनवरी २०२६
कार्यक्रम स्वरूप : शाम ४ से ५ कीर्तन, ५ से ६ गीता पाठ, ६ से ७ - आभार प्रदर्शन, समारोप कार्यक्रम.
कार्यक्रम स्थल : समीर लॉन्स, कात्रज–देहु रोड बायपास, रावेत, पिंपरी–चिंचवड़, महाराष्ट्र ४१२१०१
अधिक जानकारी के लिए संपर्क : 9370145125, 9922958574, 9657125938

  1. गीतापठण ठीक ५ बजे प्रारंभ होगा लेकीन पाठकोंकी संख्या प्रचूर मात्रा मे होने के कारण रजीस्ट्रेशनके लिए अधिक समय लग सकता है तो पाठक ३:३० बजे से आना प्रारंभ करे ।
  2. यथासंभव आप Ola / Uber आदि का प्रयोग करके पधारे, क्योंकी वहाँपे पार्कींग के लिए दिक्कत हो सकती है । अपने वाहन की जिम्मेदारी खुद की होगी ।
  3. अगर आप अपने वाहन से पधारेंगे तो यथासंभव अपने पादत्राण अपनी गाडी मे रखे । ( जूता स्टँड की व्यवस्था भी होगी )
  4. ग्राऊंड मे आने के बाद प्रथम अपने नाम का पंजीकरण करे और वहाँ से आपको गीता का किट ( बॅग ) दिया जायेगा वो प्राप्त करे ।
  5. आपको जो नंबर दिया जायेगा उसी नंबर या स्थान पर विराजमान हो जाये ।
  6. हम १ से ६ अध्याय का पठण करने वाले है उसको साधारणत: १ घंटा लगेगा ।
  7. गीता पठण के बाद छोटासा प्रवचन, किर्तन होगा ।
  8. सभी के लिए पॅकेट प्रसाद की व्यवस्था होगी, वो पहले या बादमे दी जायेगी ।
  9. हम स्कूलमे तथा गाँवोंमे सनातन धर्म प्रचार हेतू अल्प मूल्य तथा विना मूल्य ग्रंथोंका वितरण करते है तो इस सेवा के लिए अगर आपकी इच्छा हो तो वहाँ रजीस्ट्रेशन काऊंटर पे दान सेवा कर सकते है ।
  10. जाते समय आपको दिया जायेगा उस अभिप्राय पत्रक मे अपना अभिप्राय लिखकर जमा करे ।

Note : We keep all the details of your donations linked with your logged in identity! It is better to log in using your existing GMail to keep track of your records
Your Details
Full Name (FirstName MiddleName Surname) (नाम) *:
Mobile (मोबाईल) *:
E-Mail (ईमेल): *
Gender (लिंग):
Age (आयु):
Gita Language Required (गीता भाषा):
Sitting Facility (बैठने की व्यवस्था):

Donation Details
Donation for the Bhagavad Gita Recitation Event Rs. 100\- only (+ Platform Charges - 1% to 2%)

For any queries about your payment - Contact

  BBT Books: 93701 45125 (९३७०१ ४५१२५)

  HG Jadbharat Das: 96571 25938 (९६५७१ २५९३८)

  Donor Office Email: haripriya.seva@gmail.com



Visit Count #
43,10,164
© ISKCON Ravet | All Rights Reserved | SW Version 2.5 - 02 Dec 2025 22:55